उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेशी व्यापार

उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह कल 05 मई, 2022 को पूर्वान्हन 11 बजे लखनऊ क्षेत्र के चयनित आम उत्पादकों की सुविधा के लिए मैंगो हार्वेस्टर तथा प्लास्टिक क्रेट्स वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे।

यह जानकारी उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विपणन संघ (हाफेड) के प्रबन्ध निदेशक डा0 आर0के तोमर ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में लखनऊ क्षेत्र के 100 चयनित आम उत्पादक कृषकों को राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उ0प्र0 के वित्तीय सहयोग से 75 प्रतिशत अनुदान पर प्लास्टिक क्रेट्स एवं मैंगो हार्वेस्टर का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिकों एवं राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उ0प्र0, उद्यान एवं खाद्य प्रसंसकरण विभाग के विभागीय विशेषज्ञों/अधिकारियों द्वारा निर्यात योग्य आम के उत्पादन हेतु आम की तुड़ाई पूर्व एवं तुडाई उपरान्त प्रबन्धन से संबंधित नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा Federation of Corugated Box Manufactures के प्रतिनिधि द्वारा आम की गुणवत्तायुक्त पैकेजिंग हेतु कोरूगेटेड बाक्स की उपयोगिता, उपलब्धता, मानक आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि चयनित आम उत्पादक कृषकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करके गुणवत्तायुक्त आम के तुड़ाई पूर्व एवं उपरान्त प्रबन्धन एवं पैकेजिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए लाभान्वित होंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा