चक्रवाती तूफान 'असानी दी दस्तक

चक्रवाती तूफान 'असानी' को लेकर अलर्ट जारी  मौसम विभाग का चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट  चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में बारिश की आशंका पश्चिम बंगाल,ओडिशा के तटवर्तीय क्षेत्रों में दिखेगा असर  अगले 24 घंटों में तूफानी हवाएं चल सकती है  बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों तूफानी हवा चल सकती  90 से 125 किमीर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं  तूफान का असर बिहार,झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी रहेगा  11 से 13 मई तक बारिश होगी,तेज हवाएं भी चलेंगी  मछुआरों को दो दिनों तक इस क्षेत्र में न जाने की सलाह।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा