70 आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पांचला बाजार इलाके में शनिवार को हिंसा की ताजा घटनाएं सामने आईं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई तथा कई घरों का आग लगा दी गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे कुछ कर्मी घायल हो गए. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यालय को भी क्षति पहुंचाई गई. हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 70 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अधिकारी ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. अधिकारी ने कहा, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया है. हम क्षेत्र में रूट मार्च कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है.

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद बयान देने के बाद शुक्रवार को हावड़ा जिले के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली थी. राज्य सरकार ने हिंसा प्रभावित हावड़ा में पुलिस अधिकारियों को हटा दिए हैं और प्रवीण त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक (सदर) और स्वाति भंगालिया को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा