लड़कियों के बाथरूम में खुफिया कैमरा

प्रयागराज, : यूपी के प्रयागराज में ग‌र्ल्स हॉस्टल के संचालक की घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है। दरअसल, गर्ल्‍स हॉस्टल के वॉश रूम में खुफिया कैमरा मिला है। छात्राओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया। शिकायत पर पुलिस पर हॉस्टल संचालक आशीष खरे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, बाथरूम के शावर से कैमरे और अन्य उपकरण बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि हॉस्टल संचालक बाथरूम में लड़कियों का न्यूड वीडियो बनाता था। फिलहाल, पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है।

शॉवर के बीच में सेट किया था खुफिया कैमरा
मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योहल चौराहे के पास का है। यहीं रहने वाला आशीष खरे गर्ल्स हॉस्टल का संचालक है। आशीष ने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में शॉवर के बीच में खुफिया कैमरा सेट कर दिया था। वाईफाई के जरिए कैमरे का वीडियो अपने कम्प्यूटर में रिकॉर्ड करता था। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा