दरोगा जी की रिवॉल्वर उड़ा ले गये चोर
घटना सोमवार तड़के सुबह की है। करहल थाने की कस्बा स्थित चौकी पर तैनात दारोगा अनिल कुमार ने रविवार की रात गश्त किया और सुबह 3 बजे के करीब कस्बा स्थित चौकी में बने आवास पर आकर सो गए। इस आवास पर पहले एसी लगा हुआ था। उस जंगले पर अब दारोगा ने कूलर लगा लिया। उनके सोते ही अज्ञात चोर इसी रास्ते से आवास में घुसे और दारोगा की सरकारी रिवॉल्वर, मोबाइल और एक घड़ी चुराकर भाग निकले। सुबह दारोगा सोकर उठे तो रिवॉल्वर, मोबाइल न पाकर घबरा गए और उन्होंने थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह को सूचना दी।
जानकारी पाकर पहुंचे एसपी थाने
घटना की जानकारी पाकर एसपी कमलेश कुमार दीक्षित थाने पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने घटना के लिए दारोगा को फटकार लगाई और सीओ अशोक कुमार को मामले की जांच सौंप दी। खास बात यह है कि सरकारी आवास से पुलिस के दारोगा की रिवॉल्वर चोरी हो गई। निश्चित रूप से चोर बड़े शातिर है, या फिर इस घटना का कोई दूसरा पहलू भी है, जो जांच में सामने आएगा। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाइड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
मैनपुरी के एसपी कमलेश कुमार दीक्षित जानकारी पाकर मैं करहल थाने गया था, निश्चित रूप से दारोगा की यह बड़ी लापरवाही है। सीओ की रिपोर्ट आ रही है। दारोगा को निलंबित किया जाएगा, विभागीय कार्रवाई भी होगी। रिवॉल्वर बरामद करने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।