महिला थाने में बालू मिला मिर्ची पाउडर लेकर पहुंचा युवक, हुआ हंगामा

  महिला थाने में बालू मिला मिर्ची पाउडर लेकर पहुंचा युवक, हुआ हंगामा

महराजगंज; महिला थाने में पति-पत्नी के बीच विवाद को सुझलाने को लेकर चल रही बातचीत के दौरान एक युवक पालीथिन में मिर्ची पाउडर व बालू के मिश्रण को लेकर पहुंच गया। दूसरे पक्ष ने आरोपित के जेब को देख यह आशंका जताई कि वह असलहा लेकर आया है। इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई। जांच में युवक की जेब से मिर्ची व बालू का मिश्रण मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाने में ही खूब हंगामा हुआ। युवक के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।

महिला थाने में कोठीभार क्षेत्र के रहने वाले पति-पत्नी के विवाद में बातचीत के जरिए सुलह-समझौते के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था। प्रकरण में दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में पहले से केस दर्ज है। पति के बड़े भाई भी अपने सहयोगियों के साथ महिला थाने में पहुंचे। उसकी जेब को देख दूसरे पक्ष ने असलहा लेकर आने की आशंका जताई। पुलिस ने जांच की तो उसकी जेब में मिर्ची पाउडर व बालू का मिश्रण मिला।

इसके बाद महिला पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों पक्षों को रोका। समझाकर शांत किया। वहीं आरोपित को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने अनुसार पूछताछ में उसने बताया कि महिला पक्ष के लोगों से धमकी मिलती रहती है। उनकी संख्या बल भी अधिक है। इसलिए अपनी बचाव में वह बालू में मिर्ची पाउडर मिलाकर पास रखता है, ताकि असुरक्षित होने पर वह इसका इस्तेमाल कर सके।

आरोपित के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है। उसका न्यायालय चालान किया 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा