उत्तर प्रदेश बना देश का सबसे ज़्यादा एक्स्प्रेस- वे वाला राज्य

सरकार ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे नेटवर्क की आधारशिला रखी, दुनिया के कई देशों से अधिक एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी देगा यूपी 32 सौ किमी के कुल 13 एक्सप्रेसवे में से सात पर चल रहा काम, छह एक्सप्रेस वे संचालित.

दिल्ली से सीधे जुड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को 16 जुलाई को लोकार्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क

1. यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किमी

2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमी

3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किमी 

4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किमी

5. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किमी

6. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किमी

कुल संचालित एक्सप्रेसवे- 1225 किमी 


निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे

1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किमी

2. गंगा-एक्सप्रेस वे- 594 किमी

3. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किमी

4. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किमी

5. गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 किमी

6. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे- 210 किमी

7. गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किमी

कुल निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे- 1974 किमी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा