सभी एफ. पी.ओ. का हो अपना उत्पाद - जिलाधिकारी उन्नाव

कृषक उत्पादक संगठनों के विकास की कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में डा0 किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यशाला में उन्नाव और कानपुर के 52 कृषक उत्पादक संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने निदेशकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे जनपद में एफ0पी0ओ0 बहुत ही कार्यशील और उत्साही है। कोरोना काल में उन्होंने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभायी है। ऐसी महामारी में इनका कार्य सरहानीय रहा है। जनपद में अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान कार्यशाला के आयोजन का विचार मन में आया और अपनी इच्छा को हमने जाहिर किया और उसमे यह भी बताया कि कार्यशाला में जो भी एफ0पी0ओ0 अच्छा कार्य कर रहे है उनके कार्यो को अन्य एफ0पी0ओ0 में एक अनुभव के रूप में शेयर कर जागरूक किया जाना चाहिये तथा सभी एफ0पी0ओ0 का अपना एक उत्पाद होना चाहिये। उनका उत्पाद जिस फसल पर आधारित हो उस फसल की देखभाल समय समय पर करते रहना चाहिये तथा उनकी बाजार और बाजार की माॅग पर हमेशा नजर बनाये रखनी चाहिये। उत्पाद इतना अच्छा होना चाहिये कि जिला प्रदेश और देश स्तर पर लोगों को पसन्द आये जिससे हमारे एफ0पी0ओ0 आर्थिक रूप से समृद्व होंगे एवं देश में जनपद का नाम रोशन करंेगे।

कार्यशाला में उप कृषि निदेशक डा0 मुकुल तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद के किसी भी किसान उत्पादक संगठन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसका निवारण किया जायेगा। कृषि विभाग हमेशा उनके साथ हैं। कार्यशाला में श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी अध्यक्ष एवं संस्थापक एवाक इंडिया फाउण्डेशन ने वित्तीय प्रबंध एवं जागरूकता, सेक्रेट रीवर एग्री टेक्नोलाजी की गरिमा श्रीवास्तव बैकवर्ड और फारवर्ड मार्केटिंग लिंकेज विकसित करना, कु0 मानसी वोहरा कम्पनी सचिव एवोड इंडिया, श्री अमरीश श्रीवास्तव, श्री अजय चैहान ने कम्पनी एक्ट 2013 के अन्तर्गत एफ0पी0ओ0 संरचना एवं वैधानिक दिशा निर्देश तथा अनुपालन, जिला विकास प्रबंधक सुश्री रिचा बाजपेयी ने एण्टी इण्फ्रास्ट्रेक्चर सम्बंधी जानकारी एफ0पी0ओ0 के निदेशकों को दी। कार्यशाला में श्री कुलदीप कुमार मिश्रा जिला कृषि अधिकारी, श्री विकास शुक्ला जिला कृषि रक्षा अधिकारी, श्री अशोक कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री विकास किशोर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का समापन जिला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप कुमार मिश्रा ने आये हुये अतिथियों को धन्यवाद् ज्ञापित करके किया।






इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा