कैप्सूल टैंकर में छ: करोड़ की गाजा
लखनऊ। यूपी एसटीएफ को मिली कामयाबी, मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार। अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार। एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) से लगभग 25 कुन्तल अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद। अपर मुख्य सचिव/गृह की तरफ से एसटीएफ द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य हेतु एक लाख रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए जलालुदीन सफी जनपद-सम्भल, हरिसिंह मीना जनपद-गुना (म.प्र.),व सतीश पुंजाराम हेलोण्डे नागपुर (महाराष्ट्र) के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के पास से लगभग 25 कुन्तल अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य 6 करोड़ रूपये से अधिक) बताई जा रही है। एसटीएफ ने इन सभी को श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बबीना टोल प्लाजा के पास (थाना बबीना, जनपद झॉसी) से किया गिरफ्तार किया।