कार मे बैठी पांच जिंदगियां हुई खाक
जनपद रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाइपास के पास भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। कार सवार बाबा ढाबा में खाना खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। कार पर राख से लदा डंपर पलट गया। इससे कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर मुंशीगंज के कृपालु इंस्टिट्यूट के निकट मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे हुआ। चलती कार पर राख लदा डंपर पलट गया। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए। शहर कोतवाली के एनसीसी कंपाउंड के निकट रहने वाले रचित अग्रवाल पत्नी रुचिता अग्रवाल बच्चों रेयांश और रायशा, रिश्तेदार राकेश उनकी पत्नी सोनम, बेटे आदित्य और बेटी तानिषि के साथ भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज के निकट बाबा ढाबा में खाना खाने गए थे। रात में भोजन करने के बाद सब लोग कार से वापसी कर रहे थे, तभी कृपालु इंस्टिट्यूट के पास उनकी कार पर पीछे से आ रहा राख लदा डंपर बाएं तरफ से पलट गया।राहगीरों ने हादसा होते देखा तो मदद के लिए आगे बढ़े। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के पहले ही लोगों ने राख में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया। आनन फानन उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने रुचिता पत्नी रचित अग्रवाल, उनके बच्चे रेयांश और रायशा, राकेश अग्रवाल और उनकी पत्नी सोनम को मृत घोषित कर दिया।हादसे में रचित, राकेश का बेटा आदित्य और बेटी तानिषि बाल-बाल बच गए। सबका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि डंपर चालक की गलती से हादसा हुआ है। आरोपित की तलाश की जा रही है। बता दें मृतक राकेश अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक महेंद्र अग्रवाल के पुत्र थे।