प्रदेश के बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर

 उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा रोजगार मेलों के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगारों को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। इसके लिए प्रत्येक माह की 21 तारीख (अवकाश होने की स्थिति में अगला कार्यदिवस) को सेवायोजन एवं आई0टी०आई० के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेन्ट डे का आयोजन,  प्रत्येक माह की 30 तारीख (अवकाश होने की स्थिति में अगला कार्यदिवस) को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन तथा हर माह के द्वितीय सोमवार को चिन्हित किये गये 25 कलस्टर जनपदों में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।

सेवायोजन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन आयोजनों में आई०टी०आई० के सहयोग से प्लेसमेन्ट कम्पनियों व रोजगार देने वाले अधिष्ठानों से सम्पर्क स्थापित कर रिक्ति अनुसार रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों व आई०टी०आई० पासआउट अभ्यर्थियों को विभिन्न माध्यमों से सूचित कर अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
 उल्लेखनीय है कि सेवायोजन विभाग द्वारा मेले के आयोजन के पूर्व ही सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आई०टी०आई० पासआउट अभ्यर्थियों का पंजीकरण होना आवश्यक है, ताकि रोजगार मेलों के आयोजन की सूचना व मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन की सुविधा अभ्यर्थियों को सुगम हो सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा