के वी के धौरा उन्नाव में कृषकों झण्डा और फलदार वृक्षों के पौध वितरण
उक्त कार्यक्रम की शुरुवात केंद्र के परिसर पर ध्वजा रोहण कर इस पर्व के उपलक्ष्य में झंडा रैली निकली गयी, जिससे वन विभाग उन्नाव , कृषि विभाग उन्नाव , कृषि विज्ञान केंद्र उन्नाव तथा जनपद के कृषकों ने प्रतिभाग किया| तद्पश्चात कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के उप-निदेशक कृषि डा मुकुल तिवारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी श्री अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, यू पी डास्प परियोजना प्रबंधक तथा कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष मोहित कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा अरविन्द कुमार सिंह व अन्य वैज्ञानिक गण ने कृषकों को आजादी के बाद कृषि में आ रहे बदलाव तथा प्रगतिशील कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर परिचर्चा किया गया| कार्यक्रम के उपरांत प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र, ध्वजा व फलदार/छायादार वृक्षों को देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया| उक्त कार्यक्रम के बाद हरिशंकरी वाटिका (पीपल, पाकड़ बरगद) के पौध का वृक्षारोपण माननीय विधायक मोहान विधानसभा श्री बृजेश रावत, छेत्रीय वन अधिकारी श्री राजवीर सिंह, अमित प्रकाश मिश्र उप छेत्रीय वन अधिकारी एवं अन्य वन विभाग उन्नाव स्टाफ द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक गृह विज्ञान डा अर्चना सिंह, वैज्ञानिक मृदा विज्ञान श्रीमती रतना सहाय, वैज्ञानिक शस्य विज्ञान डा धीरज कुमार तिवारी, वैज्ञानिक पशुपालन सुनील सिंह, वैज्ञानिक पौध संरक्षण डा जय कुमार यादव व केंद्र के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे|