अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाये दूध का रेट

अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है. नई दरें कल से लागू होंगी. इससे पहले मार्च में कीमतें बढ़ाई गईं थीं. 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपए होगी. मदर डेयरी के भी फुल क्रीम दूध की कीमत कल से 59 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी.

1 मार्च को अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था. अभी अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपए प्रति 500 ml, अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 ml, और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500 ml में मिल रहा है. वहीं कल से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा. 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी MRP में 4% की बढ़ोतरी के बराबर है.

मदर डेयरी के भी फुल क्रीम दूध की कीमत कल से 59 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपए और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. गाय के दूध की कीमत 53 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा