लोधा में बीज हुआ विधायन संयंत्र का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत 6.40 करोड़ रूपये की लागत के राजकीय कृषि प्रक्षेत्र लोधा परिसर बीज विधायन संयंत्र का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। मंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी द्वारा सदैव ही किसान हित को सर्वोपरि रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। आज प्रदेश में कोई ऐसा गरीब या किसान नहीं है जो केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक किसी न किसी योजना से अछूता रहा हो। मंत्री शाही ने बताया कि इस बीज विधायन संयत्र की स्थापना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के सहयोग से आगरा परियोजना के अन्तर्गत की गयी है और यह आगरा परियोजना का चौथा बीज विधायन संयंत्र है। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से मण्डल भर के बीज उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे। यहां 20 हजार कुन्तल भण्डारण क्षमता के गोदाम स्थापित कराए गये हैं। जबकि इसकी वार्षिक विधायन क्षमता 40 हजार कुन्तल की है। किसानों की सुविधा के लिए संयंत्र पर ही ’’कृषक बीज विक्रय केन्द्र’’ की व्यवस्था की गयी है जिससे किसानों को उन्नतशील प्रजातियों का बीज सुगमता से मिल सकेगा। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि रासायनिक खादों का कम से कम प्रयोग करते हुए गौ आधारित खेती करें। गौवंश का खेती के कामों में उपयोग करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा