मक्का और बाजरा का समर्थन मूल्य तय
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत मक्का के साथ-साथ पहली बार बाजरा की खरीद की जाएगी। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए मक्का का समर्थन मूल्य 1962 रुपये प्रति कुंतल और बाजरा का समर्थन मूल्य 2350 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। प्रदेश के अधिक उत्पादन वाले जनपदों में आगामी 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर, 2022 तक मक्का एवं बाजरे की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को अपना मक्का एवं बाजरा बेचने के लिए किसी भी जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या मोबाइल से खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। किसानों को मक्का एवं बाजरे के मूल्य का भुगतान उनके आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा, इसलिए किसानों को अपने जिस बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करना हो, उसे आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा।
किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 या संबंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।