कृषि मंत्री करेंगे कृषि ड्रोन का डेमोंसट्रेशन
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही 01 सितंबर को प्रातः 10 बजे अत्याधुनिक तकनीक आधारित कृषि ड्रोन का डेमोंसट्रेशन करेंगे। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी तथा अनेक किसान उपस्थित रहेंगे।
कृषि मंत्री श्री शाही ने बताया कि प्रदेश के किसानों को लागत प्रभावी उत्पादन मिल सके इसके लिए ड्रोन आधारित कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे प्रदेश के किसानों को नवाचार और तकनीक से जोड़कर उनकी लागत को कम करने तथा आय को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र रहीमाबाद ब्लॉक व तहसील मलिहाबाद में आयोजित किए जाने वाले इस कृषि ड्रोन डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी तथा किसान उपस्थित रहेंगे।