हत्या आरोपी छोटू पुलिस हिरासत में
लखीमपुर-खीरी, लखीमपुर के निघासन थाना क्षेत्र में दलित वर्ग की दो नाबालिग किशोरियों को अगवा कर हत्या किए जाने के बाद पेड़ से लटकाए जाने के मामले में पुलिस ने नामजद मुख्य आरोपी छोटू को हिरासत में ले लिया है, अधिकारियों द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।
इस सनसनीखेज मामले को पहले आत्महत्या बता रही पुलिस ने दोनों बहनों की मां की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ रेप, हत्या एवं पाँस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देश पर आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह कल ही देर रात मौके पर पहुंच गयीं थीं, उन्ही के आश्वासन के बाद रात 11 बजे आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने थाने का घेराव समाप्त किया। मृतक बहनों की मां का आरोप है कि कल शाम उन्ही के सामने बाइक से आए पड़ोसी युवक ने अपने 3 साथियों के साथ उनकी बेटियों का अपहरण कर लिया, बाद में दोनों बहनों के शव खेत में पेड़ से लटके मिले। आज डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। निघासन में बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है।