गन्ना किसानों को मिली गन्ने की दो नवीन प्रजातियाँ
प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि शरदकालीन बुवाई वर्ष 2022-23 हेतु अभिजनक बीज गन्ना (ब्रीडर शीड) का किस्मवार गन्ना उत्पादक जिलों को आवंटन कर दिया गया है तथा विभाग के परिक्षेत्रीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। प्रदेश के सभी गन्ना किसान अपने जिले के जिला गन्ना अधिकारी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से सम्पर्क कर आवश्यकता अनुसार बीज प्राप्त कर सकते हैं।
श्री भूसरेड्डी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के अधीन शोध परिक्षेत्रों, निजी/सहकारी चीनी मिल परिक्षेत्रों एवं कृषक परिक्षेत्रों पर उत्पादित अभिजनक गन्ना बीज शरदकालीन बुवाई वर्ष 2022-23 हेतु आवंटित कर गन्ना बीज का अधिष्ठापन सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।
गन्ना बीज आवंटन के संबंध में जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त ने बताया कि शरदकालीन बुवाई हेतु सहारनपुर परिक्षेत्र को 2100 कु., मेरठ परिक्षेत्र को 1975 कु., मुरादाबाद परिक्षेत्र को 2756 कु., बरेली परिक्षेत्र को 4030 कु., लखनऊ परिक्षेत्र को 7294 कु., अयोध्या परिक्षेत्र को 1375 कु., देवीपाटन परिक्षेत्र को 3705 कु., गोरखपुर परिक्षेत्र को 3543 कु., देवरिया परिक्षेत्र को 3984 कु. बीज गन्ना का आवंटन किया गया है।
इसी प्रकार नवीन गन्ना किस्मों के सिंगल बड विधि से बुवाई कर आगामी वर्षो के बीज गन्ना की अधिक एवं त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये सहारनपुर परिक्षेत्र को गन्ना किस्म को.लख. 14201 की 7.21 लाख, को.शा. 13235 की 16.97 लाख एवं को. 15023 की 1.90 लाख, मेरठ परिक्षेत्र को को.लख. 14201 की 8.50 लाख, को.शा. 13235 की 21.97 लाख एवं को. 15023 की 3.45 लाख, मुरादाबाद परिक्षेत्र को को.लख. 14201 की 10.50 लाख, को.शा. 13235 की 24.25 लाख एवं को. 15023 की 3.20 लाख, बरेली परिक्षेत्र को को.लख. 14201 की 15.57 लाख, को.शा. 13235 की 26.58 लाख एवं को. 15023 की 2.30 लाख, लखनऊ परिक्षेत्र को को.लख. 14201 की 23.22 लाख, को.शा. 13235 की 44.50 लाख एवं को. 15023 की 4.60 लाख, अयोध्या परिक्षेत्र को को.लख. 14201 की 14.40 लाख, को.शा. 13235 की 17.80 लाख एवं को. 15023 की 1.30 लाख, देवीपाटन परिक्षेत्र को को.लख. 14201 की 7.50 लाख, को.शा. 13235 की 20.00 लाख एवं को. 15023 की 1.10 लाख, गोरखपुर परिक्षेत्र को को.लख. 14201 की 7.00 लाख, को.शा. 13235 की 12.27 लाख एवं देवरिया परिक्षेत्र को को.लख. 14201 की 5.60 लाख, को.शा. 13235 की 17.66 लाख बड का आवंटन किया गया है। इस प्रकार को.लख. 14201 की 99.50 लाख, को.शा. 13235 की 202.00 लाख एवं को. 15023 की 17.85 लाख बड का आवंटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि वितरित अभिजनक बीज गन्ना से त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम के अन्तर्गत किसानों के खेत पर आधार पौधशालायें स्थापित होंगी तथा आगामी गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ एवं रोग रहित बीज गन्ना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। जिससे प्रदेश का गन्ना एवं चीनी उत्पादन बढ़ेगा।