लखनऊ में छह नये रूटो पर दौडे़गी मेट्रो
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो के 7 नए रूट 2026 तक शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिस पर करीब 22,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के सामने आयोजित बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आवास विभाग के अधिकारी, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के अधिकारियों को बुलाया गया था। मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों से सबसे पहले बसंतकुंज से चारबाग के बीच मेट्रो का संचालन शुरू करने को कहा है।
ये छह नये रूट
जानकीपुरम से मुंशी पुलिया 6.5 किमी। आईआईएम से राजाजीपुरम 21.5 किमी। चारबाग से पीजीआई 11 किमी। इंदिरानगर से इकाना स्टेडियम 8.7 किमी। इकाना स्टेडियम से हवाई अड्डा 19.6 किमी।सचिवालय से सीजी सिटी 12 किमी। आईआईएम से अमौसी 13 किमी।