सेन्सेक्स हुआ धड़ाम
घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी गिरावट आई। बेंचमार्क में आई इस गिरावट के कारण निवेशकों को करीब चार लाख करोड़ रुपये का नुकसान सहना पड़ा है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप लुढ़क कर 277.58 लाख करोड़ रह गया है। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 1020.80 अंक लुढ़क कर 58,098.92 के लेवल पर पहुंच गया है। इसमें 1.73% की गिरावट आई। वहीं निफ्टी इंडेक्स में भी 302 अंकों की गिरावट आई। यह फिसल कर 17327.35 अंकों पर क्लोज हुआ। सेक्टरवार बात करें तो निफ्टी मीडिया, निफ्टी फर्मा और निफ्टी मेटल में मामूली बढ़ दिखी। वहीं निफ्टी बैंक, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में तकरीबन एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। टाटा स्टील, एचयूएल, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, आईटीसी, सन फार्मा के शेयर में मजबूती रही वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी ट्विंस के शेयरों, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।