15 नवंबर तक करें चिया बुआई और पाए दोगुनी आमदनी
खरीदने की गारंटी हम देगें
परम्परागत खेती में खर्चा ज्यादा और आमदनी कम होने से आज के जागरूक किसानों का रुझान अब निरंतर औषधीय खेती की ओर बढ़ता जा रहा है।
कम खर्चे में अधिक आमदनी के लिए सबसे अच्छी फसल चिया सीड्स की हैं ।
सीड्स और निशुल्क परामर्श 8058440451
उपयोग -- चिया सीड्स मे प्रोटीन की मात्रा अधिक होने से प्रोटीन युक्त दवाईयों में इसका उपयोग होता है। आज के युवा शक्ति बढ़ाने में और मोटापा कम करने में सुबह नाश्ते में उपयोग करते हैं।
एक एकड़ में किसान को खेती से फ़ायदा:--
1 - केवल 2 किलो बीज लगता हैं, जिसकी कीमत 1200 से 1800 हो सकतीं हैं ।
2 - चिटकाऊ विधि से हाथ से बुवाई होती हैं , ट्रैक्टर का खर्च बचता है।
3 - केवल 3 से 4 सिंचाई करनी पड़ती हैं ।
4 - बहुत कम खाद की जरूरत होती हैं।
5 - कीट नियंत्रण स्प्रे की जरूरत नहीं होती
6 - कोई भी जानवर फसल को नहीं खाता है।
7 - हार्वेस्टिंग होने पर धान की तरह कुटाई करके सीड्स निकाल सकतें हैं या थ्रेसर मे भी निकाल सकतें है।
8 - आमदनी एक बीघा में 3 से 4 कुंटल पैदावार हो जाती हैं, जिसका बाज़ार भाव 18 हज़ार से 50 हज़ार प्रति क्विंटल तक मिल सकता हैं।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 8058440451