22 साल का रिश्ता सेकेण्डों में ख़त्म
22 साल तक रिश्ता निभाया, अचानक दिल्ली जाकर फोन पर दे दिया 3तलाक:
सीतापुर. यूपी के सीतापुर में एक महिला को उसके पति ने फोन पर तलाक दे दिया. आरोप है कि महिला ने जब फोन से पति से किसी मसले को लेकर बात कर रही थी तो पति ने गुस्से में आकर तीन बार तलाक (Triple Talaq) बोल दिया और फोन काट दिया। वहीं पीड़िता 5 दिन से न्याय के लिए भटक रही थी लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।हालांकि रविवार को इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
महिला शहरून निशा बेटी साबिर निवासी मोइया थाना रेउसा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी करीब 22 साल पहले मोइया के ही नासिर पुत्र सुल्तान के साथ हुई थी. महिला के दो लड़के और एक लड़की है. महिला का कहना है कि उसका पति उसे खर्च नहीं देता था, जिसके चलते लड़की की शादी उसे पैसे उधार लेकर करनी पड़ी.
आरोप लगाया कि उसका पति करीब 2 माह से घर का किसी भी प्रकार का खर्च नहीं दे रहा था और वह दिल्ली चला गया. वहीं पर रह रहा है. महिला ने जब उससे फोन पर बात की तो उसे फोन पर तीन बार तलाक दे दिया और फोन काट दिया।
पीडि़ता का कहना है कि करीब 5 दिन से इधर उधर भटक रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. आखिरकार रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।