ऑपरेशन त्रिनेत्र
गोरखपुर।अपराध नियंत्रण एवं जन सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों के महत्व को देखते हुए गोरखपुर जोन पुलिस द्वारा "ऑपरेशन त्रिनेत्र" नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जनता के संभ्रांत व्यक्तियों/संस्थाओं की मदद से सार्वजनिक स्थानों/चौराहों/तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस द्वारा अपील की जा रही है। साथ ही ग्राम प्रधानों को भी इस अभियान के तह अपने गांव में कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अभियान में सहभागिता करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के द्वारा भी पूरक कार्ययोजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इस अभियान में डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर एवं एडीओ पंचायत संजय पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद गोरखपुर के कौड़ीराम ब्लाक में कई प्रधानों द्वारा अभियान प्रारंभ होने के काफी कम समय में अपनी ग्राम सभा में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इनके इस कार्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने और प्रोत्साहित करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा आज बेलीपार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कसिहार एवं मलांव बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कौड़ीराम तथा गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गजपुर में बैंड बाजे के साथ जाकर ग्राम सभा में कैमरे लगाने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कौड़ीराम ब्लाक में अपनी ग्राम सभा में कैमरे लगाने वाले ग्राम प्रधानों की सूची संलग्न है। शेष स्थानों पर भी कैमरे लगाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत तेजी से कार्य चल रहा है। सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों को संबोधित करते हुए एडीजी अखिल कुमार द्वारा विश्वास व्यक्त किया गया कि बाकी बचे हुए ग्राम सभाओं में भी शीघ्र ही पूरक कार्ययोजना के माध्यम से कैमरे लगा दिए जाएंगे साथ ही क्षेत्र के सम्मानित लोगों से अपील की गई कि वह भी इस महत्वपूर्ण अभियान में आगे आएं और गोरखपुर शहर एवं देहात के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में आसपास के गांवों के ग्राम प्रधान सम्मानित जनता के साथ-साथ एसपी ग्रामीण अरुण कुमार सिंह डीपीआरओ हिमांशु ठाकुर, एडीओ पंचायत कौड़ीराम संजय पांडेय क्षेत्राधिकारी बांसगांव सुश्री प्रशाली गंगवार और प्रभारी निरीक्षक बेलीपार, बांसगांव और गगहा उपस्थित रहे।