इफको नैनो यूरिया के के दाम घटे

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा एक दिवसीय मंडलीय सहकारी संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन होटल आभा रीजेंसी रामघाट रोड अलीगढ़ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार दुबे उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता अलीगढ़ मंडल तथा अध्यक्षता संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्री राकेश बाबू द्वारा की गई। इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री अभिमन्यु राय, उप महाप्रबंधक विपणन लखनऊ श्री जसवीर सिंह, उप महाप्रबंधक आगरा श्री एस के सिंह, उपनिदेशक भूमि संरक्षण श्री हरेंद्र मिश्रा सहित मंडल के चारों जनपद अलीगढ़ हाथरस एटा एवं कासगंज के उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उप संभागीय कृषि अधिकारी, जिला सहकारी बैंकों के महाप्रबंधक, इफको के क्षेत्र अधिकारी तथा इफको की सहयोगी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ बी के निगम द्वारा किया गया। राज्य विपणन प्रबंधक इसको श्री अभिमन्यु राय ने आज घोषणा की कि इसको स्थापना दिवस 3 नवंबर के शुभ अवसर पर इफको नैनो यूरिया के बिक्री मूल्य ₹240 से घटाकर ₹225 कर दिया गया है तथा जनपद अलीगढ़ में प्राप्त होने वाली एनपीकेएस 20,20,00,13 50 किलो की बोरी को 1400 ₹ से घटाकर  ₹1350 मूल्य कर दिया गया है यद्यपि बोरे पर ₹1400 मूल्य प्रिंट रहेगा। बीके निगम ने जनपद के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि अलीगढ़ जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 115% आपूर्ति की गई है। उपायुक्त उपनिबंधक श्री अरविंद दुबे ने बताया कि इफको एक 57 सदस्य संस्था से बढ़कर आज विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है और इसके विपणन तंत्र द्वारा किसानों को ना सिर्फ अच्छी उर्वरक आपूर्ति किए जा रहे हैं बल्कि किसानों को उनकी लाभ देता बढ़ाने के जागरूक भी किया जा रहा है। संयुक्त कृषि निदेशक श्री राकेश बाबू आभार जताते हुए बताया कि इफको देश के किसानों के लिए गौरवशाली संस्था है मण्डल की आपूर्ति में इफको आपूर्ति से किसानों को लाभ होता है।





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा