कानपुर की फैक्ट्री में आग से अफरातफरी
कानपुर/ पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित SNK पान मसाला फैक्ट्री में सुबह जेनरेटर रूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप ले लिया यह देख वहां अफरा तफरी मच गई। दमकल की गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के कुछ देर बाद काम को पुन: शुरु किया गया।
स्वरूप नगर निवासी नवीन कुरेदे की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर वन में SNK नाम से पान मसाला फैक्ट्री संचालित है। सोमवार की सुबह फैक्ट्री के जेनरेटर रूम में इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट होने के चलते अचानक आग लग गई। लपटें उठती देखकर फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी गेट से बाहर दौड़ पड़े। चंद मिनटो में अफरा तफरी मच गई।
फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझानी की प्रक्रिया शुरू की। जवानों ने पानी की बौछार करके कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि जेनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल घटना के कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पहले कि भांति फिर फैक्ट्री में काम शुरु हो गया है।