मौत कब और कहाँ से आयेगी किसे पता
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के खड़गपुर में स्टेशन पर प्लेटफार्म नबंर 4 पर बुधवार को दो टीटी आपस में बात कर रहे थे, तभी अचानक एक कौवा जिसके पैर में पतला तार लटका हुआ था, उन दोनों के ऊपर से उड़कर आया, तार हाई वोल्टेज ट्रैक्शन के संपर्क में आते हुए टीटी के शरीर को छूते ही एक टीटी बेहोश होकर पटरी पर गिर गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, देर शाम उसे होश आया परंतु बाद में उसकी मृत्यु हो गई।