भठ्ठी से बना अरबों का टैक्स चोर

उन्नाव में मास निर्यात करने वाली  कंपनी रुस्तम फ़ूड स्लॉटर हाउस  पर 1200 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का खुलासा आयकर विभाग ने बीते शुक्रवार क़ो मास निर्यात करने वाली कम्पनी में चार दिनो तक चली  छापेमारी के बाद किया है, आयकर विभाग उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी आयकर चोरी काला धन पकड़े जाने का दावा किया है.

आपको बता दे यूपी के उन्नाव के दही चौकी इंडस्ट्रियल एरिया में बने रुस्तम स्लाटर हाउस के मालिक *सलीम कुरैशी* के पुराने पक्के रिश्ते *समाजवादी पार्टी से हैं* सलीम कुरैशी के भाई इरशाद कुरैशी क़ो 2012 में जब उत्तरप्रदेश में बसपा शासन कर रही थी, उस वक्त सलीम कुरैशी ने अपने भाई मोहमद इरशाद कुरैशी क़ो औरैया जिला पंचायत सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट पर   जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर राजनीति में उतार दिया था, रुस्तम स्लाटर हॉउस के मालिक सलीम कुरैशी भाई इरशाद कुरैशी के सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश में आयी सपा सरकार ने इरशाद कुरैशी क़ो दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी बना दिया,भाई राज्यमंत्री बना तो ,सलीम कुरैशी की ताकत और बढ़ गयी, सलीम ने पीछे नहीं देखा और भट्टी में जानवरो की चर्बी गलाने वाला सलीम भट्टी बीस सालो में सलीम कुरैशी का नाम मांस निर्यात करने वाले कारोबारियो में सुमार हो गया, पहले जानवरो की चर्बी गलाने का कारोबार, फिर मांस की पैकिंग का कारोबार, अब देश भर में मांस निर्यात करने वाले स्लाटर हाउस में सुमार सलीम कुरैशी और उसके परिवार ने यूपी से लेकर बिहार,मुंबई, तक में स्लाटर हाउस की आड़ में मांस का काला कारोबार फैला दिया और बिहार में भी स्लाटरिंग करने लगा.. 

आसाम सलीम कुरैशी 20 साल में बन गया अरबो का आसामी

यूपी के औरैया  का मूल निवासी 20 साल पहले उन्नाव आया सलीम कुरैशी पहले छोटी जानवरो की चर्बी गलाने की भट्टी लगाकर कारोबार करता था, लेकिन औरैया से अपने भाई मो इरशाद कुरैशी के समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद के सलीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, सलीम कुरैशी  एक के बाद एक मांस निर्यात की हॉउस खड़े करने लगा  यूपी से लेकर  बिहार, मुंबई में कीमती जमीने  में अपने कई स्लाटर हॉउस बना दिये,

 मुकदम सलीम कुरैशी और उसके भाई  इरशाद पर पुलिस ने दर्ज किया था आपराधिक मुकदमा

सलीम कुरैशी और उसके भाई औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष क़ो पुलिस ने 2012 में लग्जरी गाड़ी ने लाखों की नगदी और असलहे सहित पकड़ कर थाने में दर्ज FIR दर्ज की थी फिर, वही इरशाद कुरैशी और तत्कालीन SDM पर महिला से बलात्कार करने की आरोप कानपुर के कमीशनर के आदेश पर फिर दर्ज किया था

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा