इफ़को ने दी गरीबों को ठण्ड से राहत

 

मकर संक्रांति के पावन तिथि पर आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को इफ़को ई बाज़ार मीना पुर भगौली जनपद अयोध्या पर सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन अपर आयुक्त गन्ना श्री बी बी सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।इस अवसर पर राज्य विपणन प्रबंधक श्री अभिमन्यु राय ,अप महाप्रबंधक डा आर के नायक , मुख्य प्रबंधक विपणन श्री यतेन्द्र teotia, इफ़को एम सी के श्री आशीष  शेमवाल ,इफ़को ई बाज़ार के श्री अमर दीप तिवारी ,मुख्य प्रबंधक श्री ए के सिंह सहित दो सौ महिलाएँ एवम ज़रूरत मंद कृषक उपस्थित थे ।राज्य विपणन प्रबंधक श्री अभिमन्यु राय ने प्रदेश में इफ़को द्वारा कृषक हित में चलाये कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक कल्याण के अन्तर्गत निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।राज्य विपणन प्रबंधक श्री अभिमन्यु राय ने नैनो यूरिया के महत्व  लाभ उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा किया ।इफ़को के अन्य। उत्पादों सागरिका , जैव उर्वरक ,पानी में घुलनशील उर्वरक , सूक्ष्म पोषक तत्वधारी उर्वरकों के लाभ एवम महत्व के बारे में विस्तार से बताया ।कार्यक्रम् के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त गन्ना  श्री बी बी सिंह ने इफ़को द्वारा कृषकों के हित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भूरिभूरि प्रशंसा किया ।मकर संक्रांति के पावन अवसर   पर निःसहाय ग़रीबों में निःशुल्क कंबल वितरण को बहुत पुनीत कार्य बताया ।आज दो सौ ग़रीब निःसहायों को इफ़को द्वारा निःशुल्क कंबल वितरित किया गया । 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा