दामाद सास के साथ फरार
सिरोही। राजस्थान में जो काम पुलिस नहीं कर पायी वह ग्रामीणों ने कर दिखाया. पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे सास और दामाद की तलाश के लिए हाथ पैर मारती रही पर प्रेमी जोड़ा पुलिस से दूरियां नापती रही, लेकिन ग्रामीणों ने चुटकी बजाते ही दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, राजस्थान में 42 साल की सास और 27 साल के दामाद की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी थी. आखिरकार 15 दिन बाद समाज ने दोनों को अपने शिकंजे में कस लिया. वाक्या सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके का है।