आईपीसी की नई धाराएं
1. हत्या के लिए सज़ा- धारा 101
2. आत्महत्या के लिए उकसाना- धारा 106
3. अपहरण- धारा 135
4.बलात्कार - धारा 63
5. सामूहिक बलात्कार- धारा 70
6. मानहानि- धारा 354
(महत्वपूर्ण)
7. धोखाधड़ी- धारा 316
8. दहेज हत्या- 799.
9. चोरी- धारा 301
10. छीनना- धारा 302
*पुराने IPC में 302 धारा हत्या के लिए लगाया जाता है,नए में 302 छिनैती के लिए लगेगा।*
*नए IPC में ये बदल गया*
*IPC की धारा-377 के मुताबिक़, अगर कोई व्यक्ति अप्राकृतिक रूप से यौन संबंध बनाता है तो उसे उम्रक़ैद या जुर्माने के साथ दस साल तक की क़ैद हो सकती है.*
*अब कोई सजा नहीं होगी. धारा 377 को हटा दिया गया है.*
*यह बदलेगा-एक नया सेक्शन जोड़ा गया है धारा 69*
*"शादी का झूठा वादा कर यौन संबंध" बनाने वाले व्यक्ति को अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान.*
*ये कृत्य ‘रेप’ की कैटेगरी में नहीं आएगा*
*-धोखे से,लालच देकर, पहचान छिपाकर या महिला से शादी का झूठा वादा कर यौन संबंध बनाना रेप की कैटेगरी में नहीं आएगा।अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान।*