जिलाधिकारी से मांगी बीस रुपए घूस
आई ए एस सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ अचानक जन सेवा केंद्रों का निरीक्षण करने सदर तहसील पहुँच गये,जहाँ आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन का ₹30 शुल्क था मगर जब उन्होंने पूछा तो संचालक में ₹50 बता दिया जिसमें ₹20 सुविधा शुल्क की बात बतायी कलेक्टर नाराज हो गए उन्होंने सीएससी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का हुक्म दे दिया !!
वैसे भी तहसीलो में सुविधा शुल्क के नाम पर तय फ़ीस से 10 गुना तक वसूली होती है आखिर में जिलाधिकारी साहब कहा कहा छापेमारी करेगे।