सहारनपुर नगर निगम में घोटाले पे घोटाला

सहारनपुर नगर निगम लगातार सुर्खियों में है जहां आये दिन नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं अभी कुछ दिन पहले गैराज में बुलडोजर व बीएस तीन सीरीज की गाड़ियां स्क्रैप में काटे जाने का मामला प्रकाश में आया था इसी बीच नगर निगम की ठेकेदारी में लगने वाला ई स्टांप घोटाला पकड़ा गया है जो राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है नगर निगम द्वारा जो ठेके छोड़े जाते हैं उसमे  स्टांप शुल्क जमा किया जाता है जमा किए गए स्टांप में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है जो नगर निगम के बाबू एवं ठेकेदार की मिलीभगत से फर्जी स्टांप लगाए गए हैं इस प्रकरण की जांच के लिए आईजी स्टैंप एवं अन्य अधिकारियों का एक जांच दल नगर निगम पहुंचा जांच दल के पहुंचते ही कर्मचारी में हड़कंप मच गया कुछ कर्मचारी अपनी सीट से गायब मिले जांच दल ने संबंधित बाबू से फाइलों का रिकॉर्ड तलब कर फाइलों की जांच कर निगम से निकल गए।

 सूत्रों के अनुसार संबंधित ठेकेदार व बाबू के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ

 यह तो जांच रिपोर्ट उपरांत ही साफ होगा कौन-कौन दोषी है ये भविष्य के गर्भ छुपा है दोषियों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करता है या सेटिंग गेटिंग कर मामले को रफत दफा कर दिया जाएगा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा