मां ने किया बेटी को अगवा


थाना ठाकुरगंज के पीर बुखारा क्षेत्र में लूट का अजीबोगरीब मामला,पीड़ित पति ने लगाई न्याय की गुहार, तुषार कुमार पुत्र अजय कुमार अग्रवाल ये नाम है उस पति का जिसके साथ उसी की पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया इतना ही नहीं उसकी पत्नी द्वारा उसकी पुत्री को अगवा भी कर लिया गया ये आरोप स्वयं पीड़ित पति तुषार अग्रवाल के हैं।पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी ने अपने भाई शुभम अग्रवाल और अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 13 फरवरी को उसके घर पर धावा बोल दिया उस वक्त तुषार अपने घर में अपनी बेटी के साथ था तभी इन सभी ने उसके घर के दरवाजे को ना सिर्फ तोड़ा बल्कि उसके घर में भी दाखिल हो गए और तो और उन सभी ने तुषार और उसकी पुत्री के साथ मारपीट की वा गाली गलौज भी की फिर उसकी पुत्री को अगवा कर के अपने साथ भी ले गए साथ ही 2 लाख नगद और जेवरात की लूट भी कर ली।अपनी फरियाद लेकर तुषार थाना ठाकुरगंज पहुंचा जहां उसने प्रार्थमिकी दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा अगर लिया जाता तो तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जाती इसी बात से पीड़ित आहत है और जान माल को लेकर चिंतित भी है। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद भी पुलिस पीड़ित परिवार का अभी तक नहीं लिख रही है मुकदमा पीड़ित दर-दर भटक रहा है पीड़ित का आरोप है कि मुझे जान से मारने की भी धमकी मिल रही है। क्या ठाकुरगंज पुलिस बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है क्यों नहीं लिख रही है पुलिस मुकदमा

पीड़ित तुषार अग्रवाल-9792928892

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा