पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी इन तैयारियों के साथ जाय परीक्षा केन्द्र

1. जिसने भी अपना एडमिट कार्ड नहीं निकलवाया है आज अपना एडमिट कार्ड निकलवा ले अपने एडमिट कार्ड की दो फोटो कॉपी निकलवा ले एक अपने पास रख ले एक एग्जाम के साथ ले जाएं

2. अपने दो रंगीन फोटो अपने साथ ले जाएं ।

3. अपना आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड जो वैलिड है उसको अपने साथ ले जाए।

4. दो काले या नीले ball pen अपने साथ रख कर जरूर ले जाएं, जेल पेन का USE ना करें।

5. परीक्षा केंद्र पर कम से कम 02 घंटे पहले अवश्य पहुंच जाएं अगर आप लेट जाओगे तो आपको मानसिक तनाव से होकर भी गुजरना पड़ सकता है और आपका पेपर अच्छा नहीं हो सकता।

6. काला मोटा पेन ओएमआर(OMR) भरने के लिए जरूर ले लीजिए।

7. अगर किसी क्वेश्चन में डाउट होता है तो उसका अंग्रेजी संस्करण ही मान्य होगा आप अंग्रेजी में पढ़कर इसका आंसर चूज करें।

8. आपकी परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग है इसलिए आप अच्छे से क्वेश्चन करें ज्यादा नेगेटिव ना दें।

9.परीक्षाहाल के अंदर एवं बाहर किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार एवं तनाव अपने मस्तिष्क में न रखें।

10.सुबह ऐसा कुछ भी न खाइए-पीजिए जिससे परीक्षाहाल में नींद एवं बेचैनी जैसी असुविधा महसूस हो।

11.यदि कोई प्रश्न नहीं आ रहा है तो उससे बिना उलझे हुए आगे बढ़ जाएँ। 

12.याद रखें कि जो प्रश्न आपके लिए कठिन है वह परीक्षाहाल में बैठे सभी परीक्षार्थियों के लिए कठिन होगा, इसलिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

13. एकदम सावधानी से एकाग्र होकर पेपर हल कीजिएगा ताकि आसान प्रश्न न गलत होने पाए, यह गलती आपको परीक्षा से बाहर कर सकती है। कट ऑफ आसान एवं परम्परागत प्रश्नों से ही निर्धारित होती है।

14. ओएमआर(OMR) भरने में कोई हड़बड़ाहट न करें, आराम से फिल करें, कोई त्रुटि न होने पाए।

15. अपने ईष्ट  देव एवं बड़े बुजुर्गो को याद करके प्रश्नपत्र खोलिएगा, निश्चित ही पेपर अच्छा जाएगा। 

सभी लोगों सौभाग्यशाली हो ईश्वर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

16.आपने अभी तक, आज तक और इस समय तक, जो भी पढ़ा है, स्मरण किया है, कल परीक्षाहाल में प्राप्त 2:00 घण्टे में उनका सार्थक उपयोग कीजिए। कोई घबड़ाहट नहीं, कोई परेशानी नहीं। अपने मन-मस्तिष्क को पूर्णतयः सकारात्मक रखते हुए परीक्षा दीजिए और, सबसे आवश्यक बात यह कि, कल परीक्षा केंद्र के अंदर जाने तक अपने आस-पास के सभी नकारात्मक आत्माओं का बहिष्कार करें। आप श्रेष्ठ हैं, यह मनोभाव बनाइए। मन से परीक्षा दीजिए। सफलता शत प्रतिशत प्राप्त होगी, इसमें कोई संशय नहीं। आप सभी ने परिश्रम किया है, उतना, जितना किसी ने नहीं किया। इसलिए नकारात्मक विचार तो मन में रखिए ही न।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा

ब्राह्मण वंशावली